जदयू नेता व दवा कारोबारी पर जानलेवा हमला

बिहार के बख्तियारपुर में जदयू नेता और दवा कारोबारी  के उपर गोली से हमला होने  का मामला प्रकाश में आया हैं। जदयू  नेता और दवा व्यावपारी  राजकुमार भाग्यशाली रहे की वे इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गये।गोली चलने सेे बाजार में अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर उधर भागने गल गये।ये उनके उपर दुसरा जानलेवा हमला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दवा और जदयू नेता से विस्तृत घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

और पढ़े:समस्तीपुर जिला: बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी की गला दबाकर हत्या,सीसीटीवी कैमरा को खगांल रही पुलिस

इस घटना के संबंध में जदयू नेता ने बताया कि एक युवक मेरी दुकान किशोर फार्मेसी पर आकर दवा की पर्ची दिखाया मैं पर्ची देख रहा था कि मौका पाकर उसने  कमर से पिस्तौल निकालकर मेरे उपर चला दिया।मै हिम्मत कर उससे पिस्तल छीनने की कोशिश किया लेकिन वह मुझ से छुड़कर निकल गया और कुछ दुर जाने के बाद फिर गोलीबारी शुरु कर दिया। गोली मेरे कमर को छुते हुए निकल गई और मैं बाल-बाल  बच गया।गोली हमलवार गोली चलाकर पिछे वाली लगी से फरार हो गया। राजकुमार राजू पर यह दूसरा हमला है. चार साल पहले भी इनकी दुकान पर गोली चलायी गयी थी. सरकार ने इनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड भी मुहैया करायी थीलेकिन  करीब दो वर्ष पूर्व सरकार ने इनके बॉडीगार्ड को वापस ले लिया। जदयू से जुड़े दवा कारोबारी पर हुए हमले से बाजार के व्यवसायियों व दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया।
गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा पीड़ित दवा व्यवसायी जदयू नेता से घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की. पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने में जुटी है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply