राजस्थान में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से पढ़ने लगा हैं,जिसकी चपेट में हाईकोर्ट के न्यायधीस, कर्मचारी के अलावा उनके परिवार के लोग कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर के कारण राजस्थान हाईकोर्ट ने 20,21 अगस्त को कार्य स्थगित रखने का फैसला लिया हैं और 24 अगस्थ से हाईकोर्ट में केस की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया हैं।
हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण की चपेट में मुख्य न्यायधीश सबसे पहले आये लेकिन बाद में उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी वही अन्य दो जज भी कोरोना संक्रमित पाये गये,इसी के साथ जजों की दो बेटिया भी कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने अलर्ट मोड़ में आ गया और न्यायिक सुनवाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने का निर्णय लिया।
हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी जयपुर की सभी अदालतों में 19 अगस्त तक कार्य स्थगित है. इस अवधि में सैंपल लेने का काम किया जा रहा है. सोमवार को हाईकोर्ट की जस्टिस सबीना और जस्टिस अशोक गौड़ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि दो अन्य जजों की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.