किशोरी से शादी के लिए अपहरण,नदी में मिलीअचेत

बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगरा गांव से एक किशोरी से  शादी करने के लिए अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया हैं लेकिन किशोरी नदी किनारे अचेत अवस्ता में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस डीएसपी सतीश कुमार ने किशोरी की  हालत देख कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत  और खराब होने के कारण  पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान किशोरी की मृत्यु हो गई।इस मामले में किशोरी के पिता के बयान  आधर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसमें चार पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि पांचवें अभियुक्त सुखु मुसहर को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियोक्तों से पुलिस पछताछ करने में जुटी हुई हैं.

और पढे़:किशनगंज जिले में दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट :अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

बताया जाता हैं कि एक सप्ताह पूर्व राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव से एक किशोरी को गांव के कुछ लोगों ने छह माह पूर्व  शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया था। और अपहरणकर्ताओं ने किशोरी को लेकर पंजाब चले गये । जब अपहरण कर्ताओं को पता चला कि घर पर आये दिन कोई ना कोई कुछ भला बुरा कह कर जाते हैं। इस दबाव की वजह से अपहरण कर्ताओं ने किशोरी को पंजाब से लेकर सगरा गांव में एक रिस्तेदार के यहा  रखा। इसी दौरान किशोरी अचेत अवस्ता में  नदी में मिली।ये भी पढे़:घर लौट रहे किसान की हत्या, बदमाश

आस -पास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचीत किया। सूचना पर राजपुरा थाना के डीएसपी सतीश कुमार पहुचे और किशोरी कि हालत चिंताजनक देख सदर थाना में भर्ती कराया जहां हालत और खराब होने के कारण उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां किशोरी ने दम तोड़ दिया।इस मामले में किशोरी के पिता के बयान के आधार सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई। जिसमें चारआरोपितो कोपुलिस तत्काल गिरफ्तार कर लिया जबकि पांचवें अभियुक्त सुखु मुसहर को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि किशोरी के अपहरण की साजिश सुखु मुसहर ने ही रची थी। लेकिन नदी में अचेत अवस्था में कैसे मिली इस बात का खुलासा पुलिस करने में जुटी हुई हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply