।सुरज साह ने पुलिस को बताया कि बदमाशो ने बाइक के साथ उसका अपहरण कर  जवारीपुर के सूरज हरि के घर पर रखे् ।वहा ले जाकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने के बाद ही बाइक ले जाने को कहने लगे। सूरज साह ने पुलिस को बताया कि इस संबंध मे एक वीडियों उसके पास हैं। पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा की इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।