युवक का अपहरण, मांगी रंगदारी

बिहार के भागलपुर जिले के थाना क्षेत्र तिलकामांझी पुलिस चौकी में जेलरोड निवासी सूरज साह ने शिकायत दर्ज किया हैं कि कई मामले में फरार चल रहें खंजरपुर निवासी सूरज तांती और उसे साथी नौलखा कोठी निवासी गौरव ,रामजाने उर्फ नटुल्ली ने उसी बाइक छीन लिए और बाइक देने के बदले में 50 हजार की रंगदारी मांगी।

जिले में दिन प्रतिदिन हो रही चोरी, लुटपाट की घटना ने प्रसाशन और पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। आमजन से लेकर दुकानदारों तक सभी लोगों में असुरक्षा का भय पैदा हो गया हैं। लोग डरे और सदमे में हैं कि कब क्या हो जाएगा यह कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं। बदमाश खुले आम लुट पाट और डकैती को अंजाम दे रहे है। बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जगह -जगह छापेमारी और गिरफ्तारी करने के अलावा संदिग्धों से पुछताछ करने में जुटी हुई हैं।

।सुरज साह ने पुलिस को बताया कि बदमाशो ने बाइक के साथ उसका अपहरण कर  जवारीपुर के सूरज हरि के घर पर रखे् ।वहा ले जाकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने के बाद ही बाइक ले जाने को कहने लगे। सूरज साह ने पुलिस को बताया कि इस संबंध मे एक वीडियों उसके पास हैं। पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा की इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply