राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव में खेत से घर लौट रहें किसान को रास्ते में बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया।इस घटना से आप पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले गई। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।परिजन और ग्रामिणों ने शव को NH पर रख कर यातायात को रोक कर पुलिस प्रसाशन के विरुद्ध नारे बाजी करने लग गये। वे हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहें थे।
और पढ़े:मेडिकल छात्रा को चाकू मार कर एटीएम व रुपये ले भागे, एक गिरफ्तार
गौरतलब हैं कि मृतक किसान ने अपने भाई से 1975 में सात कट्टा जमीन खरीदा था। उसी जमीन पर मृतक किसान मकान का काम चला रखा था।किसान के गांव के ही गोतिया विजय सिंह ने मकान का विरोद्ध कर रहा था।गोतिया के लोग आये दिन मृतक से लड़ाई करते रहते थे। शनिवार की रात करीब आठ बजें किसान खेत पर बना रहे मकान से घर लौट रहा था कि रास्ते में मौजुद पुटटू और मंगल ने किसान के सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया।मृतक कि पहचांन मरीची निवासी रामशीष सिंह के रुम में हुई हैं।
ये भी पढे़:गुप्तांग काट कर युवक की दर्दनाक हत्या
मृतक किसान के पुत्र रॉकी राज, राकेश, रौशन ने बताया की गोतिया विजय ने षडयंत्र रचकर मारने की योजन पहले से ही बनाने की सूचना कुछ लोगों से चला था। इस बात की सूचना मिलने पर वह पुलिस से मिलकर सूरक्षा की मांग किया था। लेकिन पुलिस से कोई सुरक्षा का आश्वासन नही मिल पाया।