किशनगंज जिले में दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट :अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा केस किये जाने के वजह में आरोपित पक्ष द्वारा केस वापिस लिए जाने का दबाव डालने के वजह में दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं। मारपीट करने से पीड़िता घायल हो गई जिसे किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। इसी दौरान रविवार की रात को पीड़िता का प्रसव  पिड़ा होने लगी। उसी दौरान उसे प्रसव कक्ष में भर्ती कराया गया।जहां देर रात को नवजात बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को जन्म देने और आरोपित पक्ष द्वारा पीड़िता से मारपीट करने के कारण मानसीक तनाव की वजह से तबियत खराब हो गई।अस्पताल प्रसाशन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद महिला थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची।महिला पुलिस द्वारा जांच पड़ता करने के बाद मामला दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ करने में जुट गई।

और पढ़े:कोचिंग से लौट रही युवती के साथ धोखे से गैंगरेप

 

4 अक्टूबर को टाउन थाना में पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के परिजन पड़ोस के गांव में शादी समारोह में भाग लेने गए थे और वह घर में अकेली थी। इसी दौरान गोरूमारा, धनगढ़ा निवासी शहजाद आलम पिता सोऐब आलम पानी पीने के बहाने पीड़िता के घर पहुंचा और उसे अकेली देख चाकू की नोंक पर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपित शहजाद ने पीड़िता को जल्द शादी करने का झांसा देकर अपना मुंह बंद रखने की हिदायत दी। वहीं पीड़िता भी उसके झांसे में आ गई।
जिसका फायदा उठाकर शहजाद लगातार दुष्कर्म करने लगा। नतीजतन पीड़िता के गर्भ में शहजाद का बच्चा पलने लगा। शहजाद को पीडि़ता ने शादी के लिए कहने लगी लेकिन शहजाद ने शादी करने के लिए टलामटोल करने लगा। शादी न करने से परेशन और गर्भ में पल रहे बच्चे से दुखी युवती ने इस बात की शिकायत अपने घर वालों से किया। परिजनों के दबाव डालने के बाद मामला पंचायत स्तर पर लेकर गये।जहां शहजाद और उसके घर वालों ने शादी करने के लिए राजी हो गये लेकिन कुछ समय बाद शहजाद और उसके घर वालों ने शादी नहीं करने की बाद कहीं और पीडि़ता के घर वालों के साथ मारपीट करने लग गये। जिसके बाद पीड़िता के घर वालों और पीड़िता ने महिला थाने पहुंच कर शहजाद द्वारा दुष्कर्म करने  का मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। आरोपित शहजाद के परिजन ने पीड़िता पर केस वापिस लेने का दबाव बनाने लगे लेकिन पीड़िता ने केस उठाने सें इंकार करने पर आरोपित के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दिया। घायल पीड़िता का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने एक नवजा को जन्म दिया।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply