लालगंज विधानसभा चुनाव 2025: जेल से आ रहे कॉल ने बढ़ाई सियासी गर्मी, बीजेपी नेताओं ने गृह राज्य मंत्री से की शिकायत
बिहार के वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट में इस बार का चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। बाहुबल, जातीय समीकरण और विकास जैसे मुद्दों के बीच अब जेल से आ रहे फोन कॉल्स ने पूरे राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि जेल से हो रहे कॉल चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने चेताया है कि अगर इस पर तत्काल रोक नहीं लगी तो चुनाव एकतरफा हो जाएगा।
मुख्य मुकाबला : शिवानी शुक्ला बनाम संजय कुमार सिंह
इस सीट पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार शिवानी शुक्ला और एनडीए प्रत्याशी व मौजूदा विधायक संजय कुमार सिंह के बीच सीधी टक्कर है।
शिवानी शुक्ला, बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जबकि बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक पर दोबारा भरोसा जताया है।
महागठबंधन में पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच टिकट को लेकर खींचतान रही थी। कांग्रेस नेता आदित्य कुमार राजा ने नामांकन किया था, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
लालगंज की बाहुबली राजनीति
मुन्ना शुक्ला, लालगंज के पूर्व विधायक और कुख्यात अपराधी छोटन शुक्ला के छोटे भाई, तीन बार विधायक रह चुके हैं। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पा चुके मुन्ना शुक्ला को बाद में हाईकोर्ट से राहत मिली थी, पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर से वही सजा बहाल कर दी।
2010 में उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला ने जेडीयू के टिकट पर जीत दर्ज की थी, जिससे लालगंज की राजनीति में शुक्ला परिवार की पकड़ बनी रही।
जातीय समीकरण और चुनावी माहौल
लालगंज एक ग्रामीण सीट है, जहां जातीय संतुलन बेहद अहम भूमिका निभाएगा। बीजेपी यहां अपनी पिछली जीत को दोहराने की कोशिश में है, जबकि आरजेडी बाहुबली परिवार की लोकप्रियता के सहारे माहौल बनाने में जुटी है।
2024 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लालगंज की जनसंख्या 5,73,916 है, जिसमें कुल मतदाता 3,50,651 हैं—183,303 पुरुष, 167,330 महिला और 18 तृतीय लिंग मतदाता।
आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की संगठनात्मक ताकत या आरजेडी की पारिवारिक प्रभावशक्ति—कौन लालगंज की जनता का विश्वास जीत पाता है।