पेट्रोल पंप से छिनतई के जुर्म में चार युवक को गिरफ्तार किया पुलिस ने तो ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार चार युवकों ने तेल भरवाया ।जब  नोज़ल मैन ने पैसे मांगे तो पैसे नहीं दिया और उनसे गाली-गलौज शुरू कर दिया, यह वारदात कुछ देर चली फिर उन अपराधियों के हाथों से सी एल का पैसा लेकर फरार हो गए।                                                                  पेट्रोल पंप के मालिक राजेश कुमार ने थाने को लिखित आवेदन दिया फिर पुलिस ने 4 युवकों को बिंद आधार घाट से धर दबोचा उनसे काफी पूछताछ से पता चला कि उनका नाम पंकज कुमार, पुष्पक कुमार ,चंदन कुमार एक अन्य है। पुलिस आगे की कार्रवाई करती उससे पहले ही उन्होंने देखा कि थाने के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई है।भीड़ में इतना गुस्सा था कि ग्रामीणों ने पुलिस की लगी जांच बोर्ड को उधर उधर फेंकना शुरू कर दिया थाने के अंदर घुसने का प्रयास किया ।                                               पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला गाली-गलौज एक्टर सचिन ने का नहीं है यह मामला पेट्रोल पंप पर खुदरा पैसा नहीं देने का विवाद है।पुलिस ने सत्यापन के बाद उन चारों युवकों को छोड़ दिया तब जाकर मुसली थाने के ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ ।पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा ।श्यामा पेट्रोल पंप के मालिक राजेश कुमार ने पुलिस पर काफी नाराजगी दिखाई है उनका कहना है कि इस घटना को जल्द से जल्द पुलिस संभाले और अपराधियों को पकड़े जो हमारे पंप पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ बदतमीजी से पेश आए हैं और जिसने सेल का पैसा छीन लिया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की छानबीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply