मुजफ्फपुर के अहियापुर क्षेत्र में एक युवती को जिंदा जला ने की घटना ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पटना के अस्पताल में दम तोड़ चुकी य़ुवती की मौत के पीछे उसके पौड़ोसी का हाथ होना बताया जा रहा है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मुजफ्फपुर के अहियापुर क्षेत्र में एक युवती को जिंदा जला ने की घटना ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पटना के अस्पताल में दम तोड़ चुकी य़ुवती की मौत के पीछे उसके पौड़ोसी का हाथ होना बताया जा रहा है।
7 .12. 2019 : शाम लगभग 7:30 बजे अहियापुर स्थित युवती के घर में युवक ने किया जिंदा जलाने का प्रयास।
8 .12. 2019 : निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर परीजनों ने युवती को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया ।
9 .12. 2019 : घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया । पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में लिया।
10.12. 2019 : जिलाधिकारी ने युवती की चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे पटना के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया।
11 .12. 2019 : युवती का दंडाधिकारी की मौजूदगी में दोबारा बयान लिया गया ।
12 .12. 2019 : युवती की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी ।
15 .12. 2019 : सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने पीडि़त युवती से मुलाकात की।
16 .12. 2019: रात लगभग 11:30 बजे पीडि़त युवती ने परिजनों की मौजूदगी में दम तोड़ा ।
17 .12. 2019 : लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
Next Post
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.