आईपीएल नीलामी में चमकी गोलगप्पे बेचने वाले इस युवा क्रिकेटर की किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए गुरुवार को हुई नालामी ने भारत के कई युवा क्रिकेटरों को करोड़पति बना दिया है। भारत के इन उभरते हुए क्रिकेटरों को बड़ी कीमतों पर खरीदा गया है। इसमें मुम्बई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं। जिन्हें आईपीएल के पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
क्रिकेट क्लब के टेंट में रातें बिताने से लेकर खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे तक बेच चुके यशस्वी जायसवाल को स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपए में आईपीएल नीलामी में चमकी गोलगप्पे बेचने वाले इस युवा क्रिकेटर की किस्मत

28 दिसंबर को 18 साल के होने जा रहा मुंबई का ये युवा बल्लेबाज इस साल अक्टूबर में उस समय चर्चा में आया जा जब उसने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के मैच में झारखंड के खिलाफ 203 रन की तूफानी पारी खेली थी।

आईपीएल नीलामी में चमकी गोलगप्पे बेचने वाले इस युवा क्रिकेटर की किस्म

यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी ने इस पारी में केवल 154 गेंदों का सामना किया। इस पारी के माध्यम से यशस्वी लिस्ट ए वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने थे।
आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से खरीदे जाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि अभी मेरे दिमाग में इंडियन प्रीमियर लीग है ही नहीं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान अगले अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने पर है।
गौरलब है कि इस आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे बिके। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी क्रिकेट बन गए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply