तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, बिहार चुनाव से पहले बड़ा ऐलान
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने गुरुवार को पटना के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। गठबंधन ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, वामदलों और अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख नेता मौजूद थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि, “महागठबंधन के सभी सहयोगियों की सहमति से यह तय किया गया है कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों में नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे।”
गहलोत ने कहा कि तेजस्वी यादव एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं, जिनके पास बिहार की नई पीढ़ी के लिए दृष्टि और विकास का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि जनता भी ऐसे नेताओं के साथ चलना पसंद करती है, जिनका भविष्य उज्ज्वल हो।
वहीं तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में गठबंधन के सभी दलों का आभार जताते हुए कहा कि उन पर जो भरोसा जताया गया है, वे उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार में पिछले बीस वर्षों की असफल सरकार को हम लोकतांत्रिक तरीके से हटाएंगे और राज्य के हर नागरिक को न्याय, शिक्षा और रोजगार देंगे।”
इस ऐलान के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। महागठबंधन अब एकजुट होकर आगामी चुनावों में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में है।