19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला 5 प्रचार रथ डीएम आलोक कुमार घोष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मुज़फ़्फ़रपुर :पूरे सूबे में 19 जनवरी को ही बनने वाली वृहत मानव श्रृंखला के लिए अब तैयारी में जुट गया है जिला प्रशासन।आज ही इसको लेकर डीएम आलोक रंजन घोष के द्वारा हरी झंडी को दिखाकर किया गया है प्रचार रथ को रवाना।बता दें कि आगामी 19 जनवरी को सूबे के साथ ही जिला में सभी लोगो की इस मुहिम में सहभागिता को सुनिश्चित किया जाने के लिए जिला अधिकारी के द्वारा आज समाहरणालय स्थित परिसर दे इस प्रचार रथ को किया गया है रवाना जिसमे जिला के कई अधिकारी मौजूद थे।

इस तरह का मानव श्रृंखला पिछले साल में नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में निकाला गया था लोगों को जागरूक किया गया था मानव श्रृंखला के द्वारा. लोग कितना जागरूक हो पाए यह बात समझना चाहिए सरकार और प्रशासन को. लोगों को जागरूक करने के लिए मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी के द्वारा एक अच्छा पहल है अपना न्यूज़ इस पहल का स्वागत करता है इसी तरह से बिहार के प्रत्येक जिला अधिकारी को मानव श्रृंखला के लिए लोगों को सजग करना चाहिए

Reporter :- Abhishek kumar