भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी किया हैं।विभाग ने अपने सूचना में कहा हैं कि पूर्वी राजस्थान में 18 से 19 अगस्त तक भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई हैं। इसके अलावा गुजरात , महाराष्ट्र और गोवा (Goa) में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है जहां अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. विभाग के मुताबिक 20 तारीख को मेघालय में और नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
और भी पढ़ेःराजस्थान में पिछले 24 घंटे में तेज बारी से खेतों में भरा पानी
देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिन से काफी तेज बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. जहां एक ओर असम, बिहार के कई इलाकों में पहले से ही बाढ़ आई हुई है तो वहीं अब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ , ओडिशा , तेलंगाना में भी भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण कई राजमार्ग बंद हो गए हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.