यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन से कटे 8 श्रद्धालु:कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे थे, कालका एक्सप्रेस की चपेट में आए

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाट जा रहे श्रद्धालु, जैसे ही गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे, वह तेजी से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान हावड़ा-कालका मेल ट्रेन की चपेट में आ जाने से छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।

मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए प्रशासन को घटना की उच्च स्तरीय जांच और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैक पार करते समय सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

यह दर्दनाक हादसा कार्तिक पूर्णिमा स्नान जैसे पावन पर्व पर रेलवे सुरक्षा और यात्री जागरूकता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों में आक्रोश के साथ प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है