राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीज रिकाँर्ड स्तर से आने लगे हैं प्रतिदिन 500 से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैं।राज्य स्वास्था विभाग ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में 690 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।आंकड़ों पर नजर डालने से पता चल रहा हैं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा हैं यदि प्रतिदिन इसी तरह से संक्रमण बढ़ता रहा तो राज्य की 70 प्रतिशत जनसंख्या संक्रमित हो जायेंगी और संक्रमण से मौत के आंकड़ों में भी भारी वृद्धि देखने को मिलने लगेंगे।राज्य के अधिकांश जिला जहां कोरोना संक्रमण के स्तर कम हो गया था वहा अचानाक कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा हैं जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा हैं।
और पढेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण में बेहताशा वृद्धि,प्रतिदिन आने लगे हैं 1000 से ज्याजा केस
प्रदेश में जो 690 नए कोरोना संक्रमण आये उनमें सार्वधिक मरीज अलवर में 100, अजमेर से 138 , भीलवाड़ा से 106 , जयपुर में 99, जोधपुर में 36, चित्तौड़गढ़ से 22 , बूंदी से 38 , नागौर से 50, प्रतापगढ़ से 19 और उदयपुर से 82 लोग संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 65979 पहुंच गया है। गुरुवार को पांच नई मौतों की खबर भी सामने आई है। अब मौतों का कुल आंकड़ा 915 हो गया है। एक्टिव केसेज की बात करें, तो प्रदेश में उनकी संख्या 14671 है।
यह भी पढ़ेःइस देश में मिला कोरोना का नया रुप,जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक
भीलवाड़ा,अजमेर और अलवर में आये सार्वधिक कोरोना मरीज
राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के जो आंकड़ें आ रहे हैं वह डराने वाले हैं,क्योंकि इसी तरह से कोरोना संक्रमण आते रहे तो राज्य की स्थिति खराब हो सकती हैं जब न ता मरीजो के लिए वार्ड में भर्ती करने केलिए जगह होंगी ना ही इलाज की समुचित व्यवस्था।इस लिए बढ़ रहे संक्रमण को रोकना बहुत जरुरी ही हैं।कोरोना संक्रमण अब तो उन जिलों में भी बढ़ने लगा हैं जहां पहले कम हो गये थे। भीलवाड़ा में भी गुरुवार को जो आंकड़े सामने आए, वो ड़राने वाले थे। भीलवाड़ा में 106 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह अजमेर में सबसे ज्यादा 138 और अलवर में 100 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।