राजधानी जयपुर में आये एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज,संंक्रमण में हो रहा लगातार इजाफा

Most corona patients arrived in the capital Jaipur in a day, there is a continuous increase in infection

प्रदेश में जब से अनलाँक -4 में छुट दी गई है उसी समय से राज्य के प्रत्येक जिलों में कोविड-19 के के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1511 नए मरीजा आने से कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर डेढ़ लाख से उपर हो गया हैं।वही 12 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिये है।राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के सार्वधिक 352 मरीज आये जिसको लेकर चिकित्सा विभाग और सरकार में हड़कंप मच गया।जयपुर के अलावा जोधपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज हो गया हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रात को आई रिपोर्ट में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है। कुल 12 हजार 919 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

इन जिलों में आये नए कोरना मरीज

जयपुर में 352, जोधपुर में 201, कोटा में 150, अजमेर में 79, अलवर में 85, बांसवाडा में 40, बांरा में 27, बाडमेंर में 16, भरतपुर में 18, भीलवाडा में 10, बीकानेर में 94, बूंदी में 27, चित्तौडगढ में 23, श्रीगंगानगर में 6, हनुमानगढ में 2, जैसलमेर में 24, जालौर में 2, झालावाड में 84, झुंझुनूं में 2, करौली में 7, नागौर में 21, पाली में 15, प्रतापगढ1 में 12, राजसमंद में 33, सवाईमाधोपुर में 14, सीकर में 8, सिरोही में 8, टोंक में 13 व उदयपुर में 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।

यहा हुई कोरना से मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का चलते कई जिलों में मौत हुई हैं जिसमें अलवर, बांसवाडा, बाडमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद व सीकर में 1-1 मौत हुई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply