मुजफ्फरपुर जिले में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया Posted by Ram Ratan Date: January 09, 2020 in: मुजफ्फरपुर Leave a comment 1306 Views किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र पुराना खगड़ा, नया बस्ती वार्ड नं. 20 मे एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई । शव को देखन से यह मालुम चलता है कि शव की पहले हत्या की गई उसके बाद आत्म हत्या का रुप देने के लिए मफलर से बांध कर पेड़ से लटका दिया गया लगता है। सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहा शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया।इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। और पढ़े:BBA की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,वीडियो वायरल की धमकी पुछताछ से पता चला हैं कि युवक रोजगार की तलाश में हमेशा बाहर रहता था और कुछ समय पहले ही घर आया था। लेकिन उसकी दोस्ती किशनगंज के कुछ नशेड़ी लोगों से थी।किशनगंज में ही किसी बात को लेकर किसी से झगड़ा हो गया। इस संबंध में परिजनों के पुछने पर कुछ भी नही बताया और घर से निकल गया। देर रात तक घर वापिस नहींआने पर परिजनों ने इधर उधर तलाशा और पुछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह परिजनों को युवक का शव घर के पिछे आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को देखने से पता चलता हैं कि युवक को पहले किसी वस्तु से मार कर हत्या की गई है्ं उसके बाद उसे आत्म हत्या का रुप देने के लिए मफलर से गले को बधांकर पड़े से लटका दिया। मृतक कि पहचा नया टोला निवासी 25 वर्षीय मो.कामिल पिता मो.इलियास के रूप में की गई है।इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।ये भी पढे़:घर में सो रहें नव दम्पत्ति की गला काटकर हत्या
किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र पुराना खगड़ा, नया बस्ती वार्ड नं. 20 मे एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई । शव को देखन से यह मालुम चलता है कि शव की पहले हत्या की गई उसके बाद आत्म हत्या का रुप देने के लिए मफलर से बांध कर पेड़ से लटका दिया गया लगता है। सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहा शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया।इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। और पढ़े:BBA की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म,वीडियो वायरल की धमकी पुछताछ से पता चला हैं कि युवक रोजगार की तलाश में हमेशा बाहर रहता था और कुछ समय पहले ही घर आया था। लेकिन उसकी दोस्ती किशनगंज के कुछ नशेड़ी लोगों से थी।किशनगंज में ही किसी बात को लेकर किसी से झगड़ा हो गया। इस संबंध में परिजनों के पुछने पर कुछ भी नही बताया और घर से निकल गया। देर रात तक घर वापिस नहींआने पर परिजनों ने इधर उधर तलाशा और पुछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह परिजनों को युवक का शव घर के पिछे आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को देखने से पता चलता हैं कि युवक को पहले किसी वस्तु से मार कर हत्या की गई है्ं उसके बाद उसे आत्म हत्या का रुप देने के लिए मफलर से गले को बधांकर पड़े से लटका दिया। मृतक कि पहचा नया टोला निवासी 25 वर्षीय मो.कामिल पिता मो.इलियास के रूप में की गई है।इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।ये भी पढे़:घर में सो रहें नव दम्पत्ति की गला काटकर हत्या