बाँलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूज मौत मामले में सीबीआई की जांच प्रक्रिया का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में मंगलवार को नारकोटिक्स क्राइम ब्यरो ने पुछताछ में ड्रग्स लेने-देने की बात स्वीकार करने के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया था।रिया ने मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर किया जिसकी सुनवाई के दौरान रिया ने कहा कि नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने पुछताछ के दौरान उन्हे दोष स्वीकार करने वाले ऐसे बयान देने को मजबुर किया।बुधवार को उनके वकील सतीश मानशिंदे ने सत्र अदालत में रिया की जमानत याचिका दायर किया जिसमें उन्होंने कहा कि हिरासत में लिये गये रिया को एनसीबी ने दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान देने के लिए मजबूर किया। एक्ट्रेस ऐसे सभी कबूलनामे औपचारिक तौर पर वापस लेती हैं. याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘गैरजरूरी है और बिना किसी कारण के की गई है।मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है।
रिया पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी)(दो), 22, 27ए, 28 और 29 के तहत ड्रग्स एंगल में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोप लगाए गए हैं।उनके भाई शौविक और अन्य आरोपियों को जो एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया हैं उनकी भी जमानत याचिका की सुनवाई हो रही हैं।