NDA में बढ़ी दरार! उपेंद्र कुशवाहा ने पारू–बाजपट्टी BJP से छीनी |

पटना, 15 अक्टूबर 2025:
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जारी इस सूची में 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जो NDA गठबंधन में RLM के हिस्से में आई हैं।

बाजपट्टी और पारू सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार, बाकी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित — NDA में सीट बंटवारे के बाद RLM ने दिखाई सक्रियता

राज्य महासचिव सुभाष चन्द्रवंशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घोषित सीटों में मधुबनी, उजियारपुर, सासाराम और दिनारा से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं, जबकि बाजपट्टी और पारू सीटों पर प्रत्याशी का नाम बाद में घोषित किया जाएगा।
घोषित उम्मीदवारों की पूरी सूची:

क्रमांकजिलाविधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1सीतामढ़ीबाजपट्टीरिक्त
2मधुबनीमधुबनीश्री माधव आनंद
3मुजफ्फरपुरपारूरिक्त
4समस्तीपुरउजियारपुरश्री प्रशांत कुमार पंकज
5रोहताससासारामश्रीमती नेहलता
6रोहतासदिनाराश्री आलोक कुमार सिंह

RLM का संतुलन साधने का प्रयास
सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीदवार चयन में क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक समीकरण को प्राथमिकता दी है। पार्टी ने मिथिलांचल, मगध और सीमांचल को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है, जबकि दो सीटें अब भी रणनीतिक कारणों से “खाली” रखी गई हैं।

NDA में नई ऊर्जा
NDA के भीतर सीट बंटवारे के बाद RLM की यह सूची गठबंधन में नई ऊर्जा का संकेत देती है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कुशवाहा की यह रणनीति उनके कोर वोट बैंक को मजबूत करने और NDA के भीतर अपनी स्थिति को फिर से परिभाषित करने की कोशिश है।