इस देश में मिला कोरोना का नया रुप,जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

2180 deaths due to corona infection in Rajasthan with 2380 new arrivals

मलेशिया में स्वास्था जांच कर्ताओं को कोरोना के एक नये प्रकार का पता चला हैं।कोरोना के इस नये प्रकार को दुनिया ने डी 614 जी का नाम दिया हैं जो सामान्य से 10 गुना अधिक संक्रामत हैं। बताया जा रहा हैं कि मलेशिया में ऐसे मामले की शुरु आत एक मलेशियाई रेस्टोरेंट मालिक के हाल में ही भारत से लौटने के बाद 14 दिन की आवश्यक क्वारंटीन अवधि को तोड़ने के बाद से शुरु हुआ हैं।

आरोपी व्यक्ति को क्वारंटीन के नियम तोड़ने के लिए 5 महीने की सजा और जुर्माना लगाया गया है। ऐसा ही मामला फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी देखने को मिला है। जहां 45 लोगों में से 3 के अंदर कोरोना का यह टाइप पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फौसी ने कहा है कि इस म्यूटेशन से कोरोना वायरस का प्रसार और तेजी से हो सकता है।

और भी पढ़ेःदेश में रिकाँर्ड स्तर से बढ़ रहे कोरोना केस,पिछले 24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा आये नए संक्रमित मरीज

कोरोना वायरस में होने वाला यह म्यूटेशन अमेरिका और यूरोप के देशों में भी तेजी से फैल रहा है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है कि कोरोना वायरस के म्यूटेशन से इंसानों को अधिक गंभीर बीमारियां हो रही हैं। सेल प्रेस में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर में कहा गया है कि वर्तमान में विकसित किए जा रहे वैक्सीन के प्रभाव पर म्यूटेशन का बड़ा असर होने की संभावना नहीं है

यह भी पढ़ेःबिहार में एक बार फिर आये रिकाँर्ड कोरोना मरीज,कुल संक्रमण बढ़कर 90,553 के पार

मलेशिया ने लोगों से की सहयोग की अपील
मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर जनरल ने कहा कि लोगों को सावधान रहने और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना का यह नया टाइप अब मलेशिया में पाया गया है। लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है ताकि हम किसी भी म्यूटेशन से संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply