बिजली को लेकर हो रही परेशानी, कहीं 72 घंटों से तो कहीं 40 घंटों से बिजली गायब आइए जानें क्यों गायब है बिजली।

बिजली को लेकर हो रही परेशानी, कहीं 72 घंटों से तो कहीं 40 घंटों से बिजली गायब आइए जानें क्यों गायब है बिजली। 

 

बहुत सारे जिले में बिजली गायब होने से वहां मची हाहाकार। शहर में तो बिजली गायब है लेकिन गांव में भी बिजली गायब ।

शुक्रवार को जो इतनी बारिश हुई है उसके बाद एसकेएमसीएच पावर स्टेशन मे बहुत ज्यादा पानी घुस गया है,और इस कारण से बिजली नहीं आ पा रही है,और आगे कब आएगा ये बता नही सकते।लोगों ने यह भी बताया है कि अब बिजली विभाग में जितने भी फ़ोन किये जा रहे उस पर न तो कोई सुनवाई कर रहे हैं, और न ही कोई ठीक से जवाब दे पा रहे हैं। या फिर ये बोल सकते न देना चाह रहे हैं। गांव वालों को काम करने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही सभी लोग ने बिजली विभाग के सामने ये प्रस्ताव भी रखा है उनसे अपना बिजली का समस्या भी सुलझाने को कहा है ।गाँव में बहुत ज्यादा बिजली को ले कर बहुत दिक्कत हो रही है।बिजली विभाग ने ये कहा है कि वह लोग जल्द से जल्द बीजली लेने की बेवस्था मे लगे हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि थोड़ी दिक्कत आ रही है ,क्योंकि पानी घुस गया है ।इस कारण से वो बिजली नहीं दे पा रहे हैं ।लेकिन उन्होंने ये भी बोला है कि वो जल्द से जल्द बिजली देने की कोशिश करेंगे।इधर तरफ शहर में जैसे ब्रह्मपुरा वहां पे शायद कोई पीपल का पेड़ है वह गिर गया है जिससे कारण से बिजली कम से कम अभी बहुत 1 से 2 घंटे तक अभी ओर बीजली गायब रहेगी।जो तार था वो पेड़ के कारण शायद नीचे गिर गया है और सारे जगह के इलाक़े से सारी बिजली कट गई है ।कुछ इलाके जैसे लक्ष्मी चौक के पास दिन भर बिजली नहीं रहती है, कभी कभी आती भी है तो कुछ देर में वापस चली जाती है।बेरिया, दामोदरपुर ,पानी टंकी चौक, मीठनपुरा चौक में बिजली आती जाती रहती है। लोगों ने

About The Author

Related posts

Leave a Reply