93 मोहल्लों में लगेंगे सबमर्सिबल पंप, शहर के ज्यादा तर घरो मे अब आसानी से मिलेगा पानी।आइए जाने एसा क्या होगा,और अगर होगा तो कैसे होगा।
50.65 लाख की नगर वालो ने 142 योजनाओं बनाई है।और इसका एस्तिमेट विभाग वालो को भेजा है।
कम से कम 86 किलोमीटर नई पाइपलाइन हर जगह बिछेगी, और 5 एचपी के हर जगह पंप लगेंगे।
मुजफ्फरपुर :यहा के वासी इस तडपती धुप मे जो पानी के लिए तरसते थे,वे अब नहीं तडसेगें, क्योंकि अब हर घर में पानी आने की उनको एक आशा की किरन दिखाई दि हैं। नगर और आवास विभाग ने 48 वाडो के93 मोहलले मे अलग अलग तरीके से सबमसिर्बल पंप लगाने की योजना बनाई जा रही है। 27.65 से भी ज्यादा रुपये खर्च करके सरकार ने यह बोला है कि 23 हजार 350परिवारो से भी ज्यादा घरो मे क्नेवशन दिया जाएगा। 186 से भी ज्यादा इसके लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 8-8 मीटर उचे टावर पर 5 हजार लीटर के पीपीसी टैंक लगवाए जाएंगे। 50.65 से ज्यादा करोर की योजना बनाके नगर वालो ने विभाग को भेजा है।इसमे संस्कृत कॉलेज, रामबाग,मालीघाट के वार्ड 46,47 और 48 मे 4 करोर की14 योजनाएं बनाई है। ,कच्ची पक्की रोड, पोखरियापीर ,राम दयालु के वार्ड 31 और 32 करोर की 7 योजनाएं बनाई है। मिठनपुरा, पानीटंकी, चर्च रोड, के वार्ड 33,34,35,36,37,और 38 मे 6 करोड की 13 जल के लिए योजनाएं शामिल की है।