वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस राजस्थान में भी तेजी से पांव पसार चुका हैं।राजस्थना का जयपुर जिला भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित माना गया था राजस्थान में आज सोमवार को कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 1500 के पार हो गई वही 2 कोरोना पाँजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया।प्रदेश में अबतक कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
और पढ़े:कोरोना वायरस की जांच सरकारी पैसे से हो, सुप्रीम कोर्ट
सोमवार को 57 नये पाँजिटिव केस:
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त सूचना के आधार आज सोमवार की सुबह से दोपहर तक कुल 57 पांजिटिव केस आ चुके हैं।इनमें से दोपहर में आई रिपोर्ट में 40 नए संक्रमित लोग सामने आए हैं।इनमें 35 सार्वधिक कोरोना पांजिटिव मरीज जयपुर में पाये गये थे इसके अलावा 4 पाजिटिव जोधपुर से और 1 कोटा में पाये गये हैं।
कोरोना वायरस अब तक प्रदेश के 26 जिलों में फैल चुका है. वर्तमान में राजधानी जयपुर में 578 और जोधपुर में 294 पॉजिटिव केस हैं. जोधपुर के इन पॉजिटिव केसेज में ईरान से लाए गए 60 भारतीय भी शामिल हैं. उसके बाद तीसरे नंबर अब भरतपुर और कोटा आ गए हैं. यहां 102-102 पॉजिटिव केस हैं. वहीं टोंक में 95, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 58, बीकानेर में 37 और झुन्झुनूं में 39 पॉजिटिव केस हैं.
यह भी पढ़े:कोरोना संकट में तबलीगी जमात पर पहलवान बबीता फोगाट ने दिया विवादित बयान
सवाई माधोपुर में भी कोरोना प्रभावित जिलों में
इनके अलावा जैसलमेर में 32, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 20, अजमेर में 24, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, सवाई माधोपुर और डूंगरपुर में 5-5 तथा उदयपुर में 4 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. हनुमानगढ़ और करौली में 3-3, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में 2-2 तथा बाडमेर व धौलपुर में 1-1 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.
लॉकडाउन के बाद भी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना के 17656 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 559 लोगों की मौत हो चुकी है.