Special train For Bihar on Diwali And Chhath:
अपने प्रदेश और राज्य से दुसरे राज्यों में कमाने गए ज़्यादातर बिहार के लोग साल में एक बार अपने वतन में परिवार के साथ दीपावली और छठ पूजा के लिए आते ही है. हर साल त्यौहारो में भारी भीड़ की वजह से कई सरे लोगों को टिकट नहीं मिलता या उनका टिकट कंफोर्म नहीं हो पता. NCR में रह रहे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग गाजियाबाद से ट्रेन पकड़ते हैं। लेकिन छठ और दीपावली के लगभग में पूर्वी उत्तर प्रदेश या बिहार के पटना, बक्सर, सिवान की ओर जाने वाली ट्रेने लगभग 4 महीने से फुल हो गई हैं। ऐसे में लोगों को ट्रेन बुक करवाने के लिए भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.
लोगों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार छठ और दीपावली के लिए कई Special Train चलाने का एलान किया हैं। रेलवे ने पर्याप्त संख्या में दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है। ये ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी जिससे बिहार आने वाले मुसाफ़िरो को कोई असुविधा नहीं होगी। एवं पूर्व मध्य रेलवे, दीपावली और छठ में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पटना से आनंद विहार तक ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी।
आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04044 आनंद विहार से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और ट्रेन नंबर 04043 गया से 4 नवंबर से प्रत्येक रविवार को 23: 20 बजे प्रस्थान करेगी।
आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04002, आनंद विहार से हर गुरुवार को 18 अक्टूबर को 16:55 बजे रवाना हो रही है और ट्रेन 04001 भागलपुर से 17:30 बजे प्रत्येक शुक्रवार को 17.30 बजे रवाना हो रही है।
नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04404, 16 अक्टूबर से हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे चल रही है, जबकि ट्रेन नंबर 04403 बरौनी से 17 अक्टूबर से 21.35 बजे हर बुधवार और शनिवार को चल रही है।
दिल्ली जं.-मुजफ्फरपुर जेएन-दिल्ली जेएन एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04030. ये ट्रेन 17 अक्टूबर से 13.45 बजे हर बुधवार और शनिवार को दिल्ली से प्रस्थान करती है और 04029 ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 14.30 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करती है।
हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04418 16 अक्टूबर से 21.35 बजे निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को प्रस्थान करती है और ट्रेन नंबर 04417 पुणे से प्रत्येक गुरुवार को 18.15 बजे पुणे से चलती है।
आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन नंबर 04046 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को 20 अक्टूबर से 22:20 बजे चल रही है, जबकि ट्रेन नंबर 04045 गोरखपुर से 21 अक्टूबर से हर रविवार को 17: 25 बजे चल रही है।
दिल्ली जेएन-दरभंगा-दिल्ली जेएन एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04024, 5 नवंबरसे हर सोमवार और गुरुवार को 11:15 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और ट्रेन 04023 मंगलवार और शुक्रवार को 12 बजे से 12:00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी।
आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन नंबर 04022 आनंद विहार से 00:10 बजे और पटना से 14:10 बजे प्रत्येक शनिवार को 20 अक्टूबर से चल रही है।
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एसी स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 04042 आनंद विहार से हर मंगलवार को 16 अक्टूबर से 00.10 बजे चल रही है और ट्रेन 04041 जयनगर से 17 अक्टूबर से हर बुधवार को 01.35 बजे रवाना हो रही है।