ठेला लगाने को लेकर आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु

// //

मुजफ्फपुर जिले  के सरैया क्ष्त्रे के मड़वन कस्बा के बखरा पुरानी बाजार में ठेला गाने को लेकर दो जनों के बीच  कुछ कहा सुनी होने पर विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष के व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही सरेया थाना के पुलिस इंचार्ज मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर  एसकेएमसीएच के अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए भेज दिये। मृत्यु व्यक्ति का नाम बैद्यनाथ हैं

। मृत्यु व्यक्ति का पुत्र नंदकिशर ने थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया हैं। उसने बताया कि गुरुवार के दिन बाजार में छोला भटूरा लगा रखा था। तभी नजदीकी रहने वाले राजकिशोर साह, जगरनाथ साह, पंकज साह, प्रतिमा देवी आदि ने आकर छोला भटूरा लगाने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मार पीट हो गई।

नंदकिशोर ने बताया की उसमें से एक व्यक्ति ने मेरे पिता वैद्यनाथ के  सरि में ईट से हमला किया । सरि में ईट लगने से उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। एफआईआर दर्ज  होते ही पुलिस आरोपियों की धर पकड़ शुरु दिया हैं।