आँनलाइन कक्षाएं संचालित करने वाली संस्था बच्चों की सुरक्षा का रखे ध्यान: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी किया निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में राष्ट्र व्यापी लाँकडाउन चल रहा हैं।इस दौरान देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।लेकिन नया शिक्षा संत्र शुरु होने का समय चल रहा हैं इसी को ध्यान में रखकर कुछ शिक्षण संस्थाएं बच्चों की आँनलाइन क्लासेस शुरु कर चुके हैं।इस बात से चिंतित हो कर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों को परामर्श जारी कर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एहतियात बरतने और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

एनसीपीसीआर ने सभी राज्यों के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिवों को परामर्श जारी कर कहा कि बच्चों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और बच्चों के संबंध में की कोई भी कदम सावधानी से उठाया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या परेशानी से बचा जा सके। आयोग ने कहा कि डिजिटल वातावरण में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा ऑनलाइन कक्षा संचालित कर रहे स्कूल या शैक्षणिक संस्थान पर होना चाहिए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply