जिले के 384 महिला प्रशिक्षत सिपाहियों का कराया गया पारन परेड

दादर स्थित पुलिस लाइन में हाल ही में बहाल किये गए 384 महिला पुलिस कर्मियों को प्रक्षिक्षण प्राप्त करने के बाद शुक्रवार को पारन परेड कराया गया,समारोह के बीच प्रक्षिक्षित महिला सिपाहियों को मुज़फ़्फ़रपुर जोन के आईजी गणेश कुमार ने संबोधित किया,तथा उन्हें कर्तव्य एवं जिम्मेवारी के संबंध में जानकारी दी,इस मौके पर आईजी गणेश कुमार,कमिश्नर पंकज कुमार,बीएमपी कमाण्डेन्ट छत्रनिल सिंह,एसएसपी जयंत कांत,सिटी एसपी पीके मंडल,नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा,सहित मुज़फ़्फ़रपुर के सभी डीएसपी के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।।

About The Author

Related posts

Leave a Reply