राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गये और तीनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बांध के पास दंपती की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं। मृतकों की पहचान मानसिंह नरूका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम जारी है।
Tags:a damattempther footnearsave her daughterselfieslippingstation areaTakingTonk districtUniara policewho fell in the dam
About The Author
Related posts
Leave a Reply
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.