जयपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के 48 थानों क्षेत्रों में लगा आंशिक कर्फ्यू

जयपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिये हैं।इस के लिए प्रशसान ने शहर के 48 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाने का काम शुरु कर दिया हैं।इन थानों के चिन्हित स्थानों के 678 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया हैं।जहां कोरोना पाँजिटिव केस ज्यादा मिलने शुरु हुए हैं। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्कवॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाड़ी रानी, जेब्रा एवं घुड़सवार पुलिस टीम की ओर से निरंतर गश्त कर निगरानी रखी जा रही है।

और पढ़ेःराजस्थान के जोधपुर एमडीएम अस्पताल में 37 डाँक्टर कोरोना पाँजिटि

जयपुर शहर के इन क्षेत्रों में लगा हैं कर्फ्यू

जयपुर के उत्तर जिले के 9 थाना क्षेत्र – रामगंज, सुभाषचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, गलतागेट व संजय सर्किल में 210 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर के पूर्व जिले के 16 थाना क्षेत्र – आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मालपुरा गेट, लालकोठी, गांधी नगर, मालवीय नगर, बस्सी, सांगानेर, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, प्रताप नगर, रामनगरिया, मोतीडूंगरी, कानोता, तूंगा व बजाज नगर में 200 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर के पश्चिम जिले में 14 थाना क्षेत्र – झोटवाडा, हरमाडा, चित्रकुट, करणी विहार, वैशाली नगर, कालवाड, भांकरोटा, विश्वकर्मा, सदर, सिंधीकैम्प, बगरू, चौमूं, मुरलीपुरा व महेन्द्रा सेज में 182जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर के दक्षिण जिले में 9 थाना क्षेत्र – सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, चाकसू, विधायकपुरी व कोटखावदा में 86 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply