स्मार्ट सिटी :मुजफ्फरपुर 33 साल के साथ 72 वें स्थान पर .फिर भी बहुत पीछे, और पटना आगे बढ़ते जा रहा है, आइये जाने क्यों।

  • स्मार्ट सिटी :मुजफ्फरपुर 33 साल के साथ 72 वें स्थान पर .फिर भी बहुत पीछे, और पटना आगे बढ़ते जा रहा है, आइये जाने क्यों।

 

पटना 4 महीनों में स्मार्ट सिटी का एक अच्छा स्थान पाया है. पटना में 29 वा स्थान पर अपने आप को रखा है ,जबकि मुजफ्फरपुर 33.03 अंक के साथ सातवें स्थान पर है एसा कहा जा रहा है ।फरवरी 2019 में स्मार्ट सिटीें पटना 93.29 अंक के स्थान पर था,पर अब बहुत जल्दी पटना शहर का विकास हुआ और उन्होंने बहुत मेहनत कर अच्छा अस्थान प्रापत किया है।अब जाने पटना 132.33 अंक के साथ तीसरे स्थान को प्राप्त किया है। हालांकि कुछ साल पहले पटना बहुत पीछे था ,लेकिन अब इतनी तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है कि हर शहर को पीछे छोड़ के आगे बढता जा रहा है ।पहले की तुलना में की जाए तो पटना अभी भी 100अंक के साथ 7वे अस्थान पे है ।लेकिन पटना अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा आगे आने मे। जिस तरह से पटना आगे बढ़ते जा रहा है शायद कुछ साल में वह नंबर वन पर आ जाएगा ।पटना में इतना सुधार हुआ है कि अब मंदिर, नाला स्टेशन सब को नई योजनाओं से बनाकर उस पर काम करना शुरू कर दिया है वहा छोटी से छोटी चीजों पर अच्छा ध्यान दिया जा रहा है।इस तरह ध्यान देता रह पटना तो सब शहरो को पीछे छोड़ देंगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply