साहेबगंज में पवन सिंह का पावर शो: 50 किमी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, राजू सिंह के लिए मांगे वोट

मुजफ्फरपुर (साहेबगंज)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी राजू सिंह के समर्थन में शानदार रोड शो किया। इस दौरान सड़क से लेकर छतों तक हजारों की भीड़ उमड़ी। शाम होते-होते लोगों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर पवन सिंह का जोरदार स्वागत किया, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा।

50 किलोमीटर लंबा रोड शो, उमड़ा जनसमर्थन

रोड शो कुटाही से शुरू होकर एक्मा, जाफरपुर, देवरिया, मोहब्बतपुर होते हुए साहेबगंज नगर क्षेत्र तक पहुंचा। करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह काफिला विभिन्न इलाकों में घूमता रहा। पूरे रास्ते पर लोगों ने भाजपा के झंडे लहराते हुए “जय मोदी – जय पवन सिंह” और “राजू सिंह विजयी हो” के नारे लगाए।

पवन सिंह बोले – ‘साहेबगंज को चाहिए मजबूत प्रतिनिधि’

जनता को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा,

“साहेबगंज के विकास के लिए एक मजबूत प्रतिनिधि की जरूरत है। भाजपा के राजू सिंह ने हमेशा लोगों के बीच रहकर काम किया है। अब जनता उन्हें फिर से मौका देने के लिए तैयार है।”

शाहनवाज हुसैन ने बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां

रोड शो के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है। साहेबगंज को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए राजू सिंह की जीत जरूरी है।”

साहेबगंज में भाजपा बनाम राजद की सीधी टक्कर

इस बार साहेबगंज विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के राजू कुमार सिंह और राजद के पृथ्वीनाथ राय के बीच कड़ा है।
2020 में वीआईपी उम्मीदवार के रूप में राजू सिंह ने यह सीट जीतकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं, 2015 में राजद के रामविचार राय ने राजू सिंह को 10 हजार से अधिक मतों से हराया था।

साहेबगंज का चुनावी इतिहास

अब तक हुए 16 विधानसभा चुनावों में साहेबगंज ने कई बार सियासी करवटें ली हैं।
यहाँ के मतदाता किसी एक दल के स्थायी समर्थक नहीं रहे, बल्कि हर बार प्रदर्शन और उम्मीदवार की साख के आधार पर फैसला किया है।

अब तक का किस किस दल ने यहाँ पर जीत दर्ज किया है

अब तक हुए 16 विधानसभा चुनावों में साहेबगंज क्षेत्र ने कई सियासी करवटें देखी हैं—कांग्रेस ने 6 बार, राजद और जदयू ने 2-2 बार, वहीं वीआईपी, एलजेपी, निर्दलीय, कांग्रेस (यू), जनता दल और माकपा ने एक-एक बार इस सीट पर कब्जा जमाया है। यह इतिहास दर्शाता है कि साहेबगंज की जनता दल से ज्यादा व्यक्ति की साख और काम के आधार पर फैसला करती है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

प्रशासन ने रोड शो को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। पूरे रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ट्रैफिक डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण की विशेष निगरानी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान अलर्ट मोड में रहे। भीड़ और अनुशासन दोनों का संतुलित माहौल देखने को मिला।