कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमित होने का खतरा नहीं,एक्सपर्टस

कोरोना संक्रमण के बारे में बहुत कुछ जाना और देखा जा चुका हैं।कई देशों में झुठे यह प्रचारित किया जा रहा हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों में दुबारा कोरोना संक्रमण फैल रहा हैं।इस संबंध में किसी भी देश ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी हैं कि ठीक हो चुके लोगो में पुनः कोरोना संक्रमण फैल रहा हैं।इस बात की पुष्टि भी महाराष्ट् के पुणे में कोरोना रोगियों का इलाज करने वाले डाँक्टर और जांच कर्ताओं ने कहा कि ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण नहीं फैल रहा है। महामारी विज्ञान और निगरानी से संबंधित आईसीएमआर अनुसंधान कार्यबल के सदस्य डॉक्टर गिरिधर बाबू ने कहा कि पक्के तौर पर यह कहना मुश्किल है कि ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण पाया जा रहा है क्योंकि रोगियों के ठीक होने के बाद उनमें दिखाई देने वाले कुछ लक्षण, कोविड-19 लक्षणों के साथ भ्रम पैदा कर सकते हैं।

मुंबई स्थित केईएम अस्पताल में पल्मोनोलॉजी विभाग में छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वप्निल कुलकर्णी ने भी कहा कि ठीक हो चुके रोगियों में फिर से संक्रमण फैलने के सबूत नहीं मिले हैं।पुणे में कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे कुलकर्णी ने कहा, ‘इस साल की शुरुआत में चीन में ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण फैलने की खबरें आई थीं लेकिन उस पर आगे कोई जानकारी नहीं दी गई। उनको छोड़कर कहीं से भी संक्रमण दोबारा फैलने की कोई खबर नहीं आई है।’

About The Author

Related posts

Leave a Reply