लद्दाख सीमा के गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिको द्वारा किया गया हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गये।इस झड़प में चीन के भी 43 जवान घायल हुए या मारे गये यह निश्चित नहीं हो पाया हैं।इस बात को लेकर दोनों देशों के बीच लद्दाख सीमा पर टक्कराव की स्थिति बनी हुई हैं।इस टक्कराव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के कुछ नेताओं की कल सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं।कल शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी.
सूत्रों के हवाले से बताया गया हैं कि जिन पार्टियों के पांच या उससे ज्यादा सांसद हैं सिर्फ उन्हें ही इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया हैं। बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे
ये नेता होंगे शामिल
-शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे
-लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान
-टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
-शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल
आम आदमी पार्टी को बैठक में शामिल न होने का निमंत्रण मिलने से भड़का
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के किसी सदस्य को शामिल न करने पर आप सांसद संजय सिंह भड़क गये।उन्होने कहा कि केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है.