आज सुबह 11:00 बजे भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन के सेंट्रल हॉल पहूँचे जहाँ उहोंने में संसद के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से सबोंधित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन सारे मतदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली। उन तमाम नए वोटरों का भी अभिवादन किया जिन्होंने इस बार पहली दफा अपनी वोट डाली। राष्ट्रपति ने सारे चुनकर आए सांसदों का भी अभिवादन किया। सरकार को उसकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।
रामनाथ कोविंद ने अपने संक्षिप्त टिप्पणी में जल कि मुद्दों को उठाया। उन्होंने रोजगार की बात कही, देश की विकास, देश की प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सरकार को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह मोदी सरकार काफी अच्छी अच्छी योजनाएं ला रही है और उनसे किस तरह जनमानस के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। जनमानस के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के काफी सारे मुद्दों पर संसद का ध्यान आकृष्ट किया और उम्मीद जताया कि संसद का यह सत्र संसद का लोगों के जीवन से जुड़ी काफी अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी आवास से निकलकर ,राजमार्ग होते हुए कार द्वारा संसद भवन पहुंचे। हालांकि राष्ट्रपति पहले घोड़ा बग्गी से जाया करते थे। राष्ट्रपति के पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन के मुख्य दरवाजे पर पहुंच कर उनका स्वागत किया तथा उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति के पहुंचने से पूर्व उपराष्ट्रपति एम।वेंकैया नायडू भी पहुंचे उनका भी स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति के पहुंचते ही सारे मंत्री एवं नेता सेंट्रल हॉल की तरफ बढ़े। जहां राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
राष्ट्रपति के तौर पर श्री रामनाथ कोविंद जी का यह पहला संसद का संबोधन था। इससे पूर्व वह राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं, तथा राज्यपाल भी रह चुके हैं ।राज्यसभा के सदस्य रहते हुए उन्होंने कई दफा संसद को संबोधित किया था कई दफा संसद में अपनी आवाज उठाई थी। पर राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी नई सरकार की पहली संबोधन थी।