लाँकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर कल सुबह 10 देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरे देश में 21 दिन का राष्ट्रव्यापी लाँकडाउन लिया था।जिससे इसके बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके।जिसकी समय सीमा 14 अप्रैल को समाप्त हो रही हैं।लेकिन अभी भी देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा हैं इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 9000 हजार और मरने वालों की संख्या 308 हो गई हैं।इसी स्थिति को देखते हुए कल समाप्त हो रही लाँकडाउन की समय सीमा को बढ़ाने या कुछ छुट के साथ लाँकडाउन को खोलने के लिए कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।

कोरोना के बढ़ते हुए हालात को देखते हुए लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ने के पूरे चांस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यह बात निकलकर आई थी कि लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते यानी इस पूरे महीने के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। अब हो सकता है कि मोदी खुद कल इस बात की घोषणा करे।

उस सवाल का जवाब कल मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल खुद सुबह 10 बजे देश को संबोधित करनेवाले हैं।21दिन के लाँकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा था।लोगों के पास काम धंधे नहीं है ऐसे में इस बार सरकार कृषि के साथ-साथ कलकारखानों और माल के ट्रांसपोर्ट को छुट मिल सकती हैं।

दरअसल दिल्ली, मुंबई, इंदौर, गुड़गांव, भोपाल, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए यहां कोई नई छूट मिलना मुश्किल है।

6 राज्य कर चुके हैं लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा
6 गैर बीजेपी राज्य (दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, वेस्ट बंगाल, पंजाब और ओडिशा) पहले ही लॉकडाउन को पूरे अप्रैल तक लागू रखने की बात कह चुके हैं। बीजेपी शासित राज्य भी इसपर राजी है, उन्हें केंद्र के फैसले का इंतजार है।


About The Author

Related posts

Leave a Reply