बिहार डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निजी सचिव व उनके कार्यालय 3 स्टाफ कोरोना पाँजिटिव,संबंधित आँफिस सील

Private secretary of Bihar Deputy CM Sushil Modi and his office 3 staff Corona positive, office seal concerned

बिहार में बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण में आयी तेजी के चलते सभी लोगों को सतर्क रहने और उनके स्वास्थ पर नजर बनाये रखने के लिए राज्य सरकार ने मेडिकल व्यवस्था बढ़ा दी हैं।लोगों में संक्रमण न फैले इस के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं।इस गंभीर संकट के चलते बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निजी सचिव और उनके कार्यालय के 23 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निज सचिव और उनके कार्यालय के 3 स्टाफ कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद संबंधित आँफिस को बंद कर दिया गया हैं।साथ ही सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

और पढ़े:बिहार में कोरोना वायरस में 16 लोगों की मौत,कुल संक्रमण बढ़कर 3185

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना 704 मरीज पाये जाने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13978 के पार पहुंच गई हैं। वहीं गुरुवार को देश में भी कोरोना के सार्वधित 24,879 नये केस आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 7,67,296 पर पहुंच गई. जबकि 487 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 21,129 हो गई है।

यह भी पढ़े:शादी का झांसा देकर करता रहा एक साल तक यौन शोषण

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमितों में से 4,76,377 लोग ठीक हो गये हैं और 2,69,789 लोगों का इलाज चल रहा हैं।एक अधिकारी ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 62.13 प्रतिशत से उपर चल रही हैं। कोविड-19 से जिन 487 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 54, दिल्ली में 48, पश्चिम बंगाल में 23, उत्तर प्रदेश में 18, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 12, तेलंगाना में 11, राजस्थान में 10, मध्य प्रदेश में सात, जम्मू कश्मीर और ओडिशा में छह-छह, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में तीन-तीन तथा असम में दो हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply