लॉक डाउन में मजमा लगाने वालों की खैर नहीं, विभिन्न इलाकों में QRT पुलिस की कार्रवाई

corona-virus-locakdown-muzaffarpur-bihar

मुज़फ़्फ़रपुर :लॉक डाउन में जिले में ना मानने वाले के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है वहीं QRT पुलिस ने विभिन्न इलाकों में लॉक डाउन में मटरगश्ती करने वाले युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की QRT पुलिस ने युवकों पर लाठियां तो बरसाए ही साथ ही साथ उन्होंने मेडक चाल भी चलवाई और वहीं कई की गाड़ियां भी जप्त की

आपको बता देगी जिले में आज सुबह से ही प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने में सख्त रुख अपना रहा है सड़कों पर खुद सिटी एसपी भी नजर आए थे और एसएसपी भी फ्लैग मार्च निकाले थे और कई की गाड़ियां भी जबकि गई थी

Reporter:- Abhishek kumar

About The Author

Related posts

Leave a Reply