भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान को अगले 4 दिनों तक कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल सकता है. 30 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ बारिशrain) हो सकती है. इसके साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं. जबकि 31 मई से लेकर 2 जून तक कहीं कहीं अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने से और अरब सागर में उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने से प्रदेश में अगले चार- पांच दिनों के दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
रेड से ऑरेंज और यलो जोन में आया प्रदेश
भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ था. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही अब प्रदेश भर के कई जिले रेड से तब्दील होकर ऑरेंज और यलो अलर्ट में शामिल हो गए हैं. मौसम विभाग ने कल अधिकांश हिस्सों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकी 31 मई से दो जून तक पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.