राजस्थान में कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने तमाम उपाय किये हैं यहा तक कि कोरोना पाँजिटिव पाये गये मरीजों के उपचार और उनकी देख रेख की उचित व्यवस्था के लिए हेल्प लाइन 181 शुरु किया गया हैं जो कोरोना संक्रमण से संबन्धित कोई भी सूचना 24 घंटे दी जा सकती हैं।इस हेल्प लाइन के माध्यम से मरीज को तुरंत आवश्यक सेवाएं मिलाना शुरु हो जायेंगी।फिर सभी राज्य में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2112 नए मरीज आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,30,971 हो गया है. वहीं, 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 1456 पर पहुंच गया है।
और पढ़ेःदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85,362 आये नए केस, कुल संंक्रमण बढ़कर 59,03,932 के पार
जयपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
जयपुर में कोरोना संक्रमण को और आगे न बढ़े इसके लिए शहर 678 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया हैं जिसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं।आज कोरोना के 444 नये केस आये हैं और एक आदमी ने दम तोड़ा हैं। यहां पर कोरोना के आंकड़ा 20,658 पर पहुंच गया है और 319 मौतें अब तक दर्ज की जा चुकी हैं. राजधानी में 12,930 केस रिकवर हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 7409 है. सांगानेर, मालवीय नगर, मानसरोवर, सोडाला, जगतपुरा और झोटवाड़ा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।