राजस्थान:मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस में मचा हड़कंप

Chief Minister Ashok Gehlot again accuses BJP of toppling government, sent emotional letter to PM

शक्रवार को एक सिरफिरे ने वुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फोन आने के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई कर सिरफिरे का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया युवक डिप्रेशन में बताया जा रहा है. पुलिस उससे और पूछताछ में जुटी है.

बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को सुबह पुलिस कंट्रोल में फोन आया कि मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ा दिया जायेगा। इस पर कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. उसके बाद पुलिस की टीम ने फोन को ट्रेस कर उसकी लोकेशन तलाशी. जांच में सामने आया कि फोन जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके से किया गया है. इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और इलाके के पापड़ गांव से धमकी भरा फोन करने वाले आरोपी युवक लोकेश मीणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. पकड़े गये युवक लोकेश की उम्र 26-27 साल की बताई जा रही है. वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहा है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में युवक के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर उसने ऐसी हरकत किस वजह से की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कई बार पुलिस के पास धमकी भरे फोन आते रहे हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply