राजस्थान कांग्रेस पार्टी के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर अड़े साथ ही देशभर में कल कांग्रेस राजभवन के बाहर करेंगी विरोध प्रदर्शन

Rajasthan Congress Party CM Ashok Gehlot is adamant about calling the Governor for the Assembly session, as well as to protest outside the Congress Raj Bhavan tomorrow

राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र से 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी जिस पर राज्यपाल ने कोरोना संकट के हवाला देते हुए सत्र बुलाने से इंकार कर दिया लेकिन सीएम गहलोत ने दुबारा राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर अडे हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी देशभर में राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी लेकिन राजस्थान में कल ऐसा कुछ नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट का संशोधित नोट राज्यपाल को भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति दे देंगे।

और पढ़े:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर फिर लगाया सरकार गिराने का आरोप,पीएम को लिखा भावुक पत्र

कांग्रेस ने किया था 27 जुलाई को देशभर मे राजभवन को घेरने का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को ऐलान किया कि 27 जुलाई को पार्टी देश के सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करने वाली है। इस दौरान राजधानी जयपुर में भी राजभवन का घेराव होगा। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए राजभवन घेराव की घोषणा की है। वेणुगोपाल ने लिखा कि लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कांग्रेस देश भर के राजभवन घेरेगी।

यह भी पढ़े:पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने उपर 35 करोड़ रुपये के झुठे आरोप लगाने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को भेजा माफी के लिए कानूनी नोटिस

सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को भेजा गया नया प्रस्ताव
गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल को भेजे गए नए प्रस्ताव में 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही गई है। नए प्रस्ताव में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं किया गया है। इसमें कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की बात कही गई है। कोरोना के साथ-साथ दूसरे विधेयकों पर भी चर्चा का जिक्र किया गया है।


About The Author

Related posts

Leave a Reply