राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र से 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी जिस पर राज्यपाल ने कोरोना संकट के हवाला देते हुए सत्र बुलाने से इंकार कर दिया लेकिन सीएम गहलोत ने दुबारा राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर अडे हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी देशभर में राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी लेकिन राजस्थान में कल ऐसा कुछ नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट का संशोधित नोट राज्यपाल को भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति दे देंगे।
और पढ़े:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर फिर लगाया सरकार गिराने का आरोप,पीएम को लिखा भावुक पत्र
कांग्रेस ने किया था 27 जुलाई को देशभर मे राजभवन को घेरने का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को ऐलान किया कि 27 जुलाई को पार्टी देश के सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करने वाली है। इस दौरान राजधानी जयपुर में भी राजभवन का घेराव होगा। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए राजभवन घेराव की घोषणा की है। वेणुगोपाल ने लिखा कि लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कांग्रेस देश भर के राजभवन घेरेगी।
सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को भेजा गया नया प्रस्ताव
गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल को भेजे गए नए प्रस्ताव में 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही गई है। नए प्रस्ताव में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं किया गया है। इसमें कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की बात कही गई है। कोरोना के साथ-साथ दूसरे विधेयकों पर भी चर्चा का जिक्र किया गया है।