राजस्थान सरकार ने कोरोना केस में हो रही बेहताशा वृद्धि से चिन्तित होकर अपने रणनीति में बदवाल किया हैं।लोगो को कोरोना महामारी के बारे में पूर्णरुप से जागरुक करने के लिए जिले के प्रत्यक गांवों में कोरोना जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।ताकि ग्रामिण लोगों को कोरोना संक्रमण के बारें जानकरी दे कर जागरुक किया जा सके।वही राज्य सरकार ने कोरोना के इलाज हेतु प्राईवेट अस्पतालों को हर चींज के लिए दिशा निर्देशा दिये है और कहा हैं कि इलाज में किसी तरह की कोई कोताही न बरते और पैसा निर्धारित दर से ही लेने का प्रयास करें।जो अस्पतान इस दिशा-निर्देशों के पालने में कमी या कोताही बरते गा तो उसके प्रति कानूनी कार्रवाई किया जायेगे।इस तरह के उठाये गये कदमों से यह आशा किया जा सकता हैं कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता हैं।राज्य स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आज आंकड़ों से पता चला हैं कि प्रदेश में 716 नये कोरोना मरीज आये हैं जिससे अब राज्य में कुल संक्रमण बढ़कर 96452 तक जा पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या में बेहताशा बढ़ते हुए 1185 तक पहुंच गई है. जिस तेज गति से राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं उसके अनुसार इस सप्ताह इनकी तादाद एक लाख की संख्या को पार कर जायेगी।
और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 718 आये नये कोरोना मरीज,जयपुर व जोधपुर में 100
7 और लोगों ने तोड़ा दम
गुरुवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में राजस्थान में 7 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया ।. इनमें 2 पीड़ितों की मौत जयपुर में हुई है. वहीं बीकानेर और अजमेर में भी 2-2 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. जबकि संक्रमित 1 पीड़ित की मौत सवाई माधोपुर में हुई।