कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हर कोई अपने अपने तरीके से लड़ रहा डॉक्टर , पुलिस , और समाजसेवी लोग सभी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे है और समाजसेवी लोगो द्वारा इस बिमारी से बचाने में मास्क का बहुत बड़ा योगदान है ये समझाया जा रहा है इसी के तहत आज समाजसेवी कमल राठौर प्रदेश अध्यक्ष समाज सेवा पार्टी राजस्थान द्वारा तैयार मास्क का निःशुल्क वितरण आज कमल राठौर व आशीष गोड़ द्वारा आमजन और जरूरतमन्द लोगो को किया गया। कमल राठौर ने बताया मेडिकल से मास्क 50 रूपये से कम का नही आता और एक बार लगाने के बाद खराब हो जाता है उसको न तो धो सकते है जबकि सूती कपड़े से बने मास्क को धो सकते है और जबतक चाहे उसको इस्तमाल कर सकते है आज अम्बेडकर चौराहा पर तैनात जवान और अन्य लोगो में निशुल्क मार्क्स वितरण किये गये और उनका कहना था कि आगे भी कपड़े के बने मास्क इसी तरह बना कर वितरण निरन्तर जारी रखेगे। हमारी कोशिश है कि प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क पहुचे जहां जहां पर जिन लोग ने मास्क नही लगा रखे थे उनको जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क बहुत जरुरी हैं।इस लिए कही भी रहे मास्क का निरंतर उपयोग करें।
यदि कोरोना के जंग को जीतना है तो ऐसे समाज सेवीयों को आगे आकर कोरोना पीड़ितो की मदद करना चाहिए क्योंकि कोरोना की लड़ाई सिर्फ सरकार के दम पर नहीं जिती जा सकती हैं। समजा से भी लोगों को आगे आना चाहिए तभी हम कोरोना के युद्ध को जीत सकते हैं।समाज का यह भी कर्तव्य बता हैं कि कोरोना के खिलाफ जो भी डाँक्टर,नर्म,पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस जवान लड़ाई लड़ रहे हैं उनका हौसला बढ़ाने और उसके साथ हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ आगे आकर खुलकर विरोध करना चाहिए ताकि हमारे डाँक्टर बिना किसी भय के काम कर सके।समाज सेवी सरकार के साथ मिलकर इस कोरोना जैसी महामारी को जीतने में योगदान दे सकते हैं।
अम्बेडकर चौराहा रामगंजमंडी, जिला कोटा- राजस्थान