मुजफ्फरपुर मे 9 साल की लड़की के साथ 3 से 4 बार बेदर्दी से रेप कर गला दबाकर मार दाला। अभिभावक लोग हाथ में हाथ देके बैठे रहे।पुलिस में complain करने पे भी उस लड़की को इंसाफ ना मिला,तो माता-पिता फांसी लगा के मर गए। पता नही ये कब तक चलता रहेगा, लड़कियों को इंसाफ मिलेगा भी या नहीं। आज कल माता-पिता बैटा पैदा करके बहुत खुश होते है, पर बैटी होती हैं तो उन्हें दुख होता है पर दुख उन्हें होना चाहिए जो बैटा पैदा करते है, क्यों ये वही बेटा है जो रेप करते समय एक बार भी लडकी और उसके परिवार के बारे मे भी नहीं सोचते हैं। ऐसे लड़को को जन्म देने से ही पहले मार देना चाहिए, जिसे हम लकडियां सुरक्षित घर से बाहर निकल सके बिना किसी डर के। जो भी रेप करते है, वह ये क्यू भूल जाते है, की उनकी भी माँ -बहन है कोई उनके साथ भी ऐसा कर सकता है, पर वह लोग बिना सोचे समझे ऐसा काम कर देते है, और इसका परिणाम उस लड़की के परिवार वाले को झेलना परता है। कृपया कर ऐसा कुछ न करे जिसका भूकतान लड़की के परिवार को झेलना पर।