गोरखपुर सांसद रवि किशन को फिर जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
Gorakhpur News | Ravi Kishan Death Threat | Lawrence Bishnoi Gang | Bihar Election 2025
गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकप्रिय सांसद और बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाया जा रहा है। धमकी गोरखपुर निवासी ज्योतिषाचार्य प्रवीन शास्त्री, जो रवि किशन के निजी पुजारी और परिवार के करीबी हैं, के मोबाइल पर व्हाट्सऐप के ज़रिए दी गई।
व्हाट्सऐप पर धमकी और फोटो पर ‘क्रॉस’ का निशान
प्रवीन शास्त्री के अनुसार, 4 नवंबर की रात उनके मोबाइल पर 7904161800 नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने न सिर्फ़ रवि किशन बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी धमकीभरी बातें कहीं।
धमकी देने वाले ने कहा — “इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे।”
कॉल के तुरंत बाद ही व्हाट्सऐप पर एक धमकी भरा संदेश और रवि किशन की फोटो पर लाल क्रॉस वाला चित्र भेजा गया।
लॉरेंस बिश्नोई का फोटो नंबर की डीपी पर
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जिस नंबर से धमकी दी गई, उसकी डीपी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई थी। जब रामगढ़ताल थाने के प्रभारी ने उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कुछ देर बाद दोबारा धमकी भरा मैसेज भेजा गया।
इस मैसेज में भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला और रवि किशन दोनों की फोटो पर क्रॉस बनाकर भेजी गईं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब गोरखपुर सांसद को जान से मारने की धमकी मिली हो। कुछ दिन पहले पंजाब निवासी अजय कुमार यादव नामक व्यक्ति ने भी उन्हें धमकी दी थी, जिसे गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुजारी ने दर्ज कराई एफआईआर
धमकी मिलने के बाद प्रवीन शास्त्री ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्री ने बताया कि धमकी मिलने के बाद उनके परिवार में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि —
“हम आम परिवार के लोग हैं। इस तरह की धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है। सरकार से मांग है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
रवि किशन इन दिनों बिहार में लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रवीन शास्त्री ने चिंता जताई कि इस प्रकार की धमकियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद अक्सर आम जनता के बीच रहते हैं, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने शुरू की जांच
गोरखपुर पुलिस ने तकनीकी टीम को नंबर ट्रेस करने का निर्देश दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है या किसी ने उसका नाम इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने की कोशिश की है।