नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट सिकंदरपुर स्थित पवन अग्रवाल की अप्लाई की दुकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने बंदूक के दम पर लगभग लाखों की लूट की।बताया जा रहा है कि दुकान के प्रबंधक पवन अग्रवाल के साथ उनके पांच कर्मचारी बैठकर टीवी देख रहे थे अचानक बाइक से कुछ बदमाशों ने बंदूक के दम पर दुकान के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर दुकानदार के सभी कर्मचारी और दुकान के पैसों को लूट लिया। सारे पैसे लगभग 80000 के आसपास लूटे गए और दुकान से लगभग 4 मोबाइल फोन भी लूटे कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को भी पीटा और कुछ करने पर गोली मारने की धमकी दी।सारी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाहर खड़ी कर्मचारियों की बाइक को लेकर भी फरार हो गए।प्रबंधक पवन अग्रवाल की रिपोर्ट पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की गई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा बंद थी इसलिए उन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।बताया जा रहा है कि जब दुकान के सभी कर्मचारी और प्रबंधक टीवी देख रहे थे तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने दुकान के पास दस्तक दी और दो बदमाश दुकान के अंदर आए । सबसे पहले सभी कर्मचारियों का मोबाइल फोन छीन लिया फिर कर्मचारियों से 15000 और काउंटर में रखे करीब 70000 लूट लिए दुकान के कर्मचारी प्रबंधक कुछ समझ पाते तब तक वह बदमाश बाहर खड़ी बाइक लेकर मां से फरार हो गए ।घटना की जानकारी प्रबंधक ने मालिक निखिल सराफ को दे दी है मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि दो अपराधी पैदल थे और दो बाइक से ।मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है पूछताछ में भिन्न बयान के कारण मामला संदिग्ध बताया जा रहा है पुलिस का कहना है कि वह कार्यवाही कर रही है जल्द पुलिस उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।