सरार्फा व्यापारी ने पत्नी व बेटे सहित गले में फंदा लगाकर किया आत्म हत्या

जयपुर जिले के कानोता क्षेत्र में सरार्फा व्यापारी ने पत्नी व दो बेटे साथ किया आत्महत्या

The latest news is Jaipur Shastri Nagar, the woman has trapped, scorched, self-immolation,

जयपुर जिले के कानोता क्षेत्र के एक सरार्फा व्यापारी पत्नी एवं दो बेटे सहित घर में फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं।शनिवार को सूबह चारों सदस्यों के शव फंदे से लटके मिलने पर इलाके में सनसनी फैलगई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है।


एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) मनोज चौधरी ने बताया कि मूलत: अलवर निवासी यशवंत सोनी (48) की पत्नी ममता (45), बेटा भारत सोनी (23) और अजीत सोनी (20) ने सामूहिक सुसाइड किया है। वह पिछले करीब 8 वर्षो से परिवार सहित राधिका विहार जामडोली स्थित मकान में रहते थे। यशवंत सोनी का सरार्फा का व्यवसाय था। शनिवार सुबह घर में यशवंत सोनी, उसकी पत्नी ममता, बेटा भारत व अजीत चारों सदस्यों के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घर में चार सदस्यों के सामूहिक सुसाइड का पता चलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने चारों शवों को फंदे से नीचे उतारा, जिसके बाद एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिवजाया। वहां कोविड-19 की जांच के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


About The Author

Related posts

Leave a Reply