दिल्ली के लालकिले पर खालिस्तानी झंडा फहराने की चेतावनी के बाद,सुरक्षा एजेंसिया हुई अलर्ट पर

देश में अलग खालिस्तान की मांग करने वाला गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने कहा कि 14,15,16 अगस्त को दिल्ली के लालकिले पर खालिस्तानी झंड़ा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने कि घोषणा किया हैं।जिसके बाद से दिल्ली लालकिले के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया हैं।

और पढ़ेःरुस ने बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन,रुसी स्वास्थ मंत्रालय ने दी मंजूरी,पहला टीका व्लादिमीर पुनित की बेटी को

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिल कर खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फाँर जस्टिस के आतंकी गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने भारत विरोधी गतिविधिया चला रखा हैं जिसमें भारत के सिखों को अलग खालिस्तान देश बनाने के लिए भड़काता रहता हैं।उसने अभी हालंहि में एक वीडियो जारी कर भारतीय सिखों को कहा हैं कि जो भी सिख भाई 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले पर खालिस्तानी झंडा फहराये गा उसे सवा लाख डालर देंगा।उसके इस घोषणा के बाद से जांच एजेंसीया हाई अलर्ट पर हैं।आपको बता दें कि रेफरेंडम 2020 को लेकर लगातार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लोगों को गुरुवतपंत सिंह पन्नू का ऑटोमेटिक कॉल्स आ रहा है, जिसकी जांच एनआईए कर रही है.