कोरोना जैसे महामारी से निपटने में सरकार का साथ देते हुए देश के शीर्ष कोर्ट ने कोरोना कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए जेल में बंद असंख्य कैदियों के भीड़ को कम करने के लिए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया हैं जिससे जेल में इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं कि राज्य अपने यहा जेल में बंद कैदियों को कोरोना के चलते कम से कम 7 साल की सजा प्राप्त कर चुके और छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदियों को 6 सफ्ते के लिए परोल दे कर रिहा कर सकते हैं।
और पढ़े:देश में कोरोना का खौफ,292 पाँजिटिव मिले मरीज,अपने आपको कैद करने लगे लोग
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कैदियों को कुछ समय के लिए परोल पर लिहा करने का आदेश सराहनीय हैं। कैदियों को जेलों से रिहा करने से तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकेगा क्योंकि यह एक ऐसा वायरस है जो एक -दुसरे के संपर्क में आने से फैता हैं। जब कोई एक -दुसरे से दुर रहेगा तो इस वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकेगा।सुप्रीम कोर्ट का यह कदम कोरोना वायरस को रोकने में मदद गार साबित हो सकता है।