जीजा नें साली को दिया दुनिया का सबसे अजूबा उपहार
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””
शादी में एक से एक बेहतरीन और मंहगी उपहार देने का एक रिवाज बन चुका है।उसमें से भी जो जितना मंहगा उपहार देगा उसे उतना ही इज्जतदार और प्रतिष्ठित माना जाता है।इस प्रकार के तमाम अवधारणाओं को दरकिनार करते हुए पौधा वाले गुरू जी ट्रीमैन के नाम से विश्व विख्यात “सेल्फी विथ ट्री” मुहीम के संस्थापक राजेश कुमार सुमन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति पागलपन या फिर दिवानापन समझा जाय कि मंहगे शूट-बूट पहनने के बजाय अपने पारम्परिक ड्रेस सर में सेल्फी विथ ट्री के टोपी और गले में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन वाला पट्टिका लटकाकर अपने साली आयुष्मति साक्षी(एम.बी.ए.) व आयुष्मान रितेश(सहायक प्रबंधक,पी.एन.बी. नई दिल्ली) के शादी में पूरे टीम के साथ उपस्थित होकर वर-माला के दौरान वर-वधू को इको फ्रेंडली उपहार के रूप में आम का पौधा भेंट कर हरित शुभकामनाएं दिया।श्री सुमन इस दौरान तमाम वरयात्रियों से भी भारत माता को पर्यावरण समस्या से आजाद कराने के लिए जन्मदिन व शादी के सालगिरह पर केक काटने के बजाय पौधरोपण कर इको फ्रेंडली जन्मदिन व शादी के सालगिरह मनाने के लिए अपील करने के साथ-साथ बेटी के शादी से पहले फलदान कार्यक्रम में भी होने वाले दमाद को फल देने के साथ-साथ पाँच प्रकार का फलदार पौधा भी देने के लिए अपील किया।
यदि हम लोग इस तरह की परंपरा निभाते पर्यावरण को बचा सकते हैं पर्यावरण को बचाना ही हमारे जीवन का मकसद होना चाहिए पर्यावरण को बर्बाद करना अपने आने वाले जीवन को बर्बाद करना है पर्यावरण धीरे-धीरे विलुप्त होते जा धान काटे जा रहे हैं ऑक्सीजन की कमी हो रही है. हम प्रतिज्ञा करें कि घर में कोई भी किसी भी तरह का फंक्शन हो उस फंक्शन में घर का प्रत्येक व्यक्ति दो पौधा लगाएं
खूब जन्मदिन हो या किसी भी तरीके का समय हो पौधा जरूर लगाएं पर्यावरण को बचाएं और समाज में इस बात को ज्यादा से ज्यादा फैलाए
#selfie_with_tree
रामलाल के फेसबुक वॉल से